पटना, अक्टूबर 29 -- पटना के शहरी मतदान केंद्रों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति होगी। इसके लिए पटना बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठान (पेसू) ने पूरी तैयारी कर ली है। शहरी क्षेत्र में पेसू ने 4015 मतदान केंद्रों पर आपूर्ति की व्यवस्था की है। कई जगह अतिरिक्त या चलंत बूथ बनाए जाते हैं। यह मतदान के दो-तीन दिन पहले बनते हैं। चलंत मतदान केंद्र के टेंट-पंडाल लगने के बाद वहां भी बिजली पहुंचा दी जाएगी। पेसू के जीएम दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। सभी मतदान केंद्रों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध है। पेसू जीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पेसू के सभी फीडरों व पावर सब स्टेशनों की मरम्मत कराई गई है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लि...