किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के बाहर मेले जैसा नजारा था। मतदान केंद्र के बाहर चाय-नाश्ते, चाट ,बोतल बंद पानी,आइसक्रीम,खिलौने आदि की अस्थायी दुकान लगायी गई थी। ये नजारा किशनगंज सदर प्रखंड के समदा, महीनगांव, दौला आदि बूथों के बाहर दिखा। यहां के आसपास के लोग सुबह सही कई अस्थायी दुकान लगाने में जुटे हुए थे। ये दुकानें छह बजे सुबह से ही लगी हुई थी। मतदान के लिए आये मतदाता इन अस्थायी दुकानों में बने व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे थे। किशनगंज वृद्ध व दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष व्यवस्था थी वृद्ध मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर किया मतदान किशनगंज। संवाददाता दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांग मतदाताओ में अपने मतदान को लेकर ख...