दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में छह नवंबर को प्रात: सात बजे से अपराह्न छह बजे तक मतदान निर्धारित है। निर्वाचन कार्यों की सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग तीन बड़े-बड़े टीवी लगाए गए हैं, जिस पर मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। जिले के सभी 3329 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर एवं भूअर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पदाधिकारी एवं कर्मियों...