टिहरी, जुलाई 20 -- प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूमा) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कार्मिकों को मतदान करने की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। सचिव को लिखे पत्र में मांग करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान में लगे शिक्षक कार्मिकों के मतदान को लेकर कोई भी दिशा-निर्देश न दिये जाने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन कार्य में लगे ऐसे शिक्षक कार्मिक जिनके विकासखंड में जिस चरण मतदान संपन्न होना है। उसी चरण में उनको उनको मतदान कार्य में लगाये जाने से शिक्षक कार्मिक मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं। इसलिए विधानसभा व लोकसभा चुनाव की भांति ही इस चुनाव में भी मतदान कार्य में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी मतदान की सुविधा प्रदान की जाय। ...