मधेपुरा, सितम्बर 29 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से शनिवार को पिंक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह और आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने किया। मौके पर पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पिंक रैली कलेक्ट्रेट से बीपी मंडल चौक होते हुए कॉलेज चौक, मुख्य बाजार होते हुए कर्पूरी चौक पहुंची और वापस कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर डीएम ने कहा कि इस पिंक रैली का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। पिंक रैली में महिला पर्यवेक्षिका, शिक्षिका, स्कूल की छात्राएं और आईसीडीएस के सभी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में वोटिं...