मधुबनी, नवम्बर 10 -- पंडौल,एक संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मधुबनी 36, राजनगर -37 तथा बाबूबरही-34 के लिए आरएन कॉलेज पंडौल एवं एसके प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। यहां से मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बलों की टुकड़ियां ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुईं। सुबह से ही मतदान कर्मियों के योगदान के लिए डिस्पैच सेंटर पर भीड़ लगी रही। मतदान कर्मियों के लिए टेंट में विधानसभा क्षेत्रवार टेबल- कुर्सी की व्यवस्था की गई थी, जहां पार्टी मिलान के बाद मतदान सामग्री सौंपी गई। इनमें ईवीएम, मतदाता सूची, बैग, मेडिकल किट, सीलिंग सामग्री आदि शामिल थे। मतदान कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी। वहीं, रिजर्व मतदान कर्मियों के लिए...