मोतिहारी, नवम्बर 11 -- सिकरहना। मंगलवार को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पीठासीन पदाधिकारी के बीच इवीएम का वितरण किया गया। इवीएम वितरण को लेकर ढाका ई किसान भवन परिसर में सेंटर बनाया गया था। इवीएम प्राप्त करने के बाद सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने सामग्री का मिलान किये। इवीएम मिलते ही मतदानकर्मी पुलिस बल के साथ अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो गये। इवीएम वितरण को लेकर ढाका ई किसान भवन परिसर में बड़ा पंडाल बनाया गया था। सभी इवीएम को ई किसान भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। इवीएम मिलने के बाद पीठासीन पदाधिकारी हाथ में व कंधे पर उठाकर इवीएम को अपने आवंटित गाड़ी के पास ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...