अररिया, नवम्बर 12 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज से करीब चार सौ किलोमीटर का सफर तय कर मतदान करने पहुंचे फारबिसगंज के नामचीन युवा उधोगपति मुकेश गोलछा एवं उनकी धर्मपत्नी नीतू गोलछा। मंगलवार को मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर वे बंगाल से सिर्फ मतदान करने वर्धमान (कोलकाता) से फारबिसगंज पहुंचे है। वहीं नेपाल के विर्तामोड़ से भी राज कुमार शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी उषा शर्मा भी फारबिसगंज पहुंच कर वार्ड संख्या 17 स्थित बूथ पर जाकर मतदान किया। कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है। मतदान से ही हम सही सरकार चुनते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...