विकासनगर, मई 26 -- आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि मतदाता के रूप में आप संविधान द्वारा निर्धारित कुछ अधिकारों और विशेषाधिकारों के हकदार हैं, जो मतदाता के अधिकारों की रक्षा करते हैं। यह उन शर्तों को भी पूरा करता है जिनके तहत नागरिकों को यह विशेषाधिकार प्रदान किया जाता है। मतदान एक मौलिक अधिकार नहीं है, लेकिन नागरिकों को दिया गया एक कानूनी अधिकार है। कार्यक्रम अधिकारी अनीता नेगी ने कहा कि मतदान करना हरेक व्यक्ति का अधिकार एवं कर्तव्य है। मतदान करके हम देश के प्रति अपनी एक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। हमें खुद भी वोट डालना चाहिए और अपने सगे संबंधियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बताया कि निर्धारित आय...