सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारियों एवं द्वितीय पाली में द्वितीय मतदान अधिकारियों को मतदान कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने किया। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया। मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीपीटी एवं स्मार्ट टीवी डिस्पले के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में प्रशिक्षणार्थी पीठासीन पदाधिकारी को 30-30 के बैच में एवं मॉक ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में उनसे प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया। दोनों सत्रो में क्रमशः 240 तथा 300 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्...