बगहा, नवम्बर 10 -- रामनगर। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए हरिनगर उच्च विद्यालय में बने डिस्पैच सेंटर के परिसर में रविवार को मतदान दल के कर्मियों ने योगदान दिया। योगदान के बाद मतदान दल के कर्मियों को निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर अंजलिका कृति ने ब्रीफिंग कर मतदान से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी। मतदान दल के सदस्यों को मतदान से संबंधित आवश्यक कागजात को भरने की विधि भी बताई गई। योगदान के बाद पोलिंग पार्टियों को आवंटित मतदान केन्द्रों की जानकारी भी दी गई। सोमवार को मतदान दल के सदस्यों को आवंटित केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। ब्रीफिंग के दौरान सामान्य चुनाव प्रेक्षक संतोष कुमार देवांगन भी मौके पर पहुंच कर योगदान समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...