मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- तहसील सभागार में एसडीएम राजकुमार भारती ने बीएलओ सुपरवाइजरो की बैठक लेकर दिशानिर्देश देते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए। उन्होंने कहा कि यह वृहद कार्यक्रम 04 नवम्बर से शुरू होकर अगले वर्ष 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगा। डोर-टू-डोर सत्यापन के लिए बीएलओ घर-घर जाकर पंजीकृत मतदाताओं को उनके प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र देकर फॉर्म भरने में नागरिकों का मार्गदर्शन करते हुए भरे हुए प्रपत्रों को एकत्रित कर प्रपत्र जमा करने पर मतदाता को प्राप्ति रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया म...