कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख देहात ग्राम सभा के वोटरों के दो जगह वोट होने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश बीएलओ को दिए। जबकि मतदाताओं का आरोप है कि नगर में उन्हें वोट होने की जानकारी नहीं है और न ही वह नगर पंचायत के चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करते हैं। सौरिख देहात नगरिया तालपार निवासी आशा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने कहा कि वह ढाई दशक से ग्रामसभा में परिवार समेत रह रहे हैं। ग्रामसभा में ही उनका राइस और आटा मिल था। इसके अलावा आशा देवी इंटर कॉलेज और महाविद्यालय भी है। इसके अलावा वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सरफुद्दीन ने कहा कि राजनैतिक दबाव में हम सभी लोगों के परिवार के वोट सौरिख देहात मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। जबकि नगर की मतदाता सूची में उन्हें नाम शामिल की जानकारी नहीं ...