बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजद के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह ने शनिवर को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मतदाता सत्यापन के नाम पर गरीबों को टारगेट कर उनका नाम काटा गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर अल्पसंख्यक गरीब गुरबा समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को हटाया गया है। चुनाव आयोग ने किसी के इशारे पर मतदाता सूची पुनरीक्षण करने का काम किया है। यह समय चुनाव का है। मात्र चंद दिन शेष बचे हैं। इस काम में कम से कम दो साल का समय चाहिए था। आज से पार्टी के हर कार्यकरता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाने में लोगों की मदद करेंगे। बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार और चुनाव आयोग की हर मंशा विफल कर देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...