नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-27 डीएम कैंप कार्यालय में सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बीएलओ नियुक्ति और लंबित फॉर्मों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ समय पर तैयार करने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों, बीएलओ और सुपरवाइजर का विवरण, विधानसभावार मतदाता आंकड़े, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो समेत अन्य जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...