कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार। कटिहार जिले में 1 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक चले दावा-आपत्ति अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार कराने और हटाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में कुल 8,956 फॉर्म जमा किए गए। इनमें सबसे अधिक फॉर्म-6 (नए नामांकन हेतु) आए, जिनकी संख्या 4,417 रही। वहीं फॉर्म-8 (सुधार हेतु) में 3,669 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा फॉर्म-7 (नाम हटाने/आपत्ति हेतु) के अंतर्गत सिर्फ 870 आवेदन जमा हुए। अब आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया और की जाएगी सुनवाई जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि अब इन सभी आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया और सुनवाई की जाएगी। जिन आवेदन में त्रुटियां पाई जाएंगी, उन्हें निरस्त किया जाएगा, जबकि सही पाए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार कर...