बलरामपुर, जनवरी 15 -- उतरौला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त संशोधन का कार्य तेज कर दिया है। अभियान 20 जनवरी तक चलेगा। रजिस्ट्रार रघुराज मिश्रा ने बताया कि बुधवार तक करीब 200 ग्राम पंचायतों से मतदाता सूची संशोधन के लिए फार्म प्राप्त हो चुके हैं। बीएलओ गांव-गांव जाकर फार्म संख्या दो, तीन और चार भरवा रहे हैं। इन फार्मों के माध्यम से मृतक मतदाताओं के नाम हटाने, नए युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने, बाहर रह रहे मतदाताओं के विवरण सुधारने एवं दो स्थानों पर दर्ज नामों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त आपत्तियों और दावों के निस्तारण के बाद संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...