कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। अब तक जिले में 87.73 फीसदी गणना प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं जबकि 81.37 फीसदी डाटा अपलोड हो चुका है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर डेटा संग्रह व अपलोडिंग का कार्य तेजी से जारी है। समीक्षा के दौरान कुल 70,246 मतदाताओं की समीक्षा हुई, जिनमें 25,959 मृत, 26,783 स्थानांतरित, 9,223 दोहरी प्रविष्टि और 8,271 संदिग्ध पाए गए हैं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा के दौरान सामने आयी। बताते चलें कि जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर चल रही इस प्रक्रिया की समीक्षा के बैठक में सभी मान...