मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को सदर प्रखंड की मय पंचायत में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम मतदाताओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी और सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि, यह अभियान जनता के हित में है, इसलिए प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है। उन्होंने अंचलाधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि, वे घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं की पहचान करें, उन्हें सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया समझाएं और गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, प्रपत्र वितरण और अपलोडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्र...