रुडकी, दिसम्बर 16 -- रुड़की। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा रामनगर मंडल की बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और आगामी चुनावी चुनौतियों को ध्यान में रखते तैयारियों पर जोर दिया गया। बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ होती है। इसे त्रुटिरहित और अद्यतन रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ एसआईआर कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित और कार्यकर्ता आधारित संगठन है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...