सोनभद्र, नवम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर विधानसभा क्षेत्र के पटना शिव मंदिर परिसर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर फोकस करने के लिए कहा गया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मतदाता सूचियां समय-समय पर संशोधित होती रही हैं। यह प्रक्रिया लंबे समय से जारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो गलत तरीके से कहीं मतदाता बन बैठे हैं उनका नाम किसी भी सूरत में मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए। यही इसका विशेष प्रयोजन है। यह कार्य संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग की तरफ से किया जा रहा है। विपक्ष के लोग जहां चुनाव हार जाते हैं वहां उन्हें वोट चोरी नजर आती है, जबकि देश में ऐसा कहीं कुछ भी नहीं है। विपक्षों की लुटिया मतदाताओं ने डूबो दी है। विध...