कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन या सत्यापन को लेकर अब लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत 11 वैध दस्तावेजों की सूची जारी की गई है। इन दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदाता अपना विवरण सत्यापित करा सकते हैं। कटिहार जिले में इस अभियान को लेकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। फॉर्म में नाम, पता, पासपोर्ट साइज फोटो , मतदाता पहचान पत्र का नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और माता-पिता का नाम दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। डीएम ने अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी ईआरओ और एईआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ...