चम्पावत, जुलाई 1 -- लोहाघाट। भाजपा के पूर्व मंडल महामत्री श्याम सिंह ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि वह हमेशा अपनी ग्राम सभा से चुनाव में मतदान करते आए हैं। लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। कहा कि एक ओर मतदान बढ़ाने की बता की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मतदाता से पूछे बगैर नाम हटा दिए जा रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...