धनबाद, जून 7 -- धनबाद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता मे 40-धनबाद विधानसभा की विधानसभा स्तरीय सुलभ निर्वाचन समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीडब्लूडी वोटर की पहचान कर नए मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। पीडब्लूडी वोटर के लिए बाधा रहित सुविधा उपलब्ध कराना यथा बूथों में सुविधा, मतदाता जागरुकता के लिए कैंप एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पीडब्लूडी वोटर्स को शामिल करना आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम क्षेत्र से प्रसून कौसिक, सहायक नगर आयुक्त, रवींद्रनाथ ठाकुर, सचिव रेडक्रॉस समिति, विकास आनंद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...