बेगुसराय, अगस्त 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विमर्श कक्ष में सोमवार को बीएलओ की बैठक हुई। अध्यक्षता सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। प्रारूप आम मतदाताओं एवं राजनीतिक पार्टी के अधिकृत बीएलए की नजर में है। इस दौरान संबंधित मतदाता या राजनीतिक दल के बीएलए के द्वारा दावा-आपत्ति किये जायेंगे। बीएलओ को प्रकाशित प्रारूप में सावधानी पूर्वक एएसडी मतदाताओं का मिलान कर समरी शाीट भरने का निर्देश दिया गया। चुनाव आयोग का त्रुटि रहित मतदाता सूची प्रकाशन करने का लक्ष्य है। बड़े पैमाने पर प्रपत्र छह नाम जोड़ने एवं लिंगानुपात को पाटने एवं ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का भी निर्देश दिया गया। उपस्थित बीएलओ को युद्ध स्तर पर डोर टू डोर संपर्क कर प्र...