औरंगाबाद, अगस्त 7 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के सलैया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरा हो गया है। इस दौरान दोनों केंद्रों से कुल 188 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए जबकि छह नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। बूथ नंबर 302 (पूर्वी भाग) के बीएलओ ठाकुर अमरेश प्रसाद और बूथ नंबर 303 (पश्चिमी भाग) के बीएलओ दीपक कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण से पहले बूथ 302 में 725 और बूथ 303 में 753 मतदाता थे। पुनरीक्षण के बाद बूथ 302 से 27 मृत, 52 स्थानांतरित और 14 दोहरी प्रविष्टियों सहित कुल 93 नाम हटाए गए। अब इस बूथ पर 632 मतदाता बचे हैं। वहीं, बूथ 303 से 21 मृत, 45 स्थानांतरित, 20 अनुपस्थित और 9 दोहरी प्रविष्टियों सहित 95 नाम हटाए गए, जिसके बाद 658 मतदाता शेष हैं। बीएलओ ठाकुर ...