कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग के निर्देश पर कटिहार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 से जुड़े किसी भी पदाधिकारी व कर्मी के स्थानांतरण और पदस्थापन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह आदेश दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड और अंचल कार्यालय में पदाधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। आयोग की इस सख्ती से यह स्पष्ट है कि इस बार हर मतदाता का नाम सूची में दर्ज करवाना प्राथमिकता है। मुख्य सचिव के निर्देश, कोई संसाधन बाधा नहीं बनेगी निर्वाचन विभाग के मुख...