बगहा, जुलाई 3 -- सिकटा। प्रखंड सभागार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रशक्षिु बीडीओ विकास कुमार सिंह ने की। बैठक में नर्विाचन आयोग के नर्दिेशानुसार 25 जुलाई तक इसे हरहाल में पूरा करने का नर्दिेश दिया गया। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची बनाने के लिए प्रपत्र मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंचाए।फिर उसे भरवा कर वापस लें। बैठक में वर्ष-2003 के मतदाता सूची पर वस्तिार से चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि यदि 2003 के मतदाता सूची में आपका नाम दर्ज है,तो सत्यापन के लिए प्रमाण के तौर पर कोई कागजात देने की जरूरत नहीं है।प्रपत्र के साथ मात्र 2003 की मतदाता सूची का छायाप्रति देना होगा। पर्यवेक्षक ओमप्रकाश गुप्ता,रामविलास चौधरी, त्रिपुरारी तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...