वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि वोट चोरी रोकने के लिए हम सभी को मतदाता सूची पर निगाह रखनी होगी। वह रविवार को भेलूपुर स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। हत्या, लूट, बलात्कार और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। डॉ. बहादुर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बिहार के बाद यूपी में भी मतदाता सूची से नाम गायब कराने की साजिश रच रही है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि संशोधित जीएसटी के फायदे गिना रही भाजपा सरकार से जनता पूछ रही है कि पहले की जीएसटी गलत थी तो इसका जिम्मेदार कौन है। संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया। अंत में पार्टी के सक्रिय नेता महेश तिवारी मुन्ना, डब्ल्यू मौर्या की मां उषा देवी एवं पार...