लखनऊ, नवम्बर 27 -- आप के पूर्व पदाधिकारी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की कमेट कार्यालय पर हुई शहर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ की एक महत्वपूर्ण बैठक कमेटी कार्यालय में गुरुवार को हुई। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अवध प्रांत के प्रभारी धीरज गुर्जर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' और डॉ. शहजाद आलम ने की। धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान में लगा हुआ है। पार्टी की असली ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता हैं, जो हर परिस्थिति में जनहित में संघर्ष करता है। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर चिंता जताई और कार्यकर्ताओं को सतर्क रहते हुए प्रत्येक ...