हजारीबाग, जुलाई 15 -- इचाक, प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखण्ड सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने किया। मास्टर प्रशिक्षक कैलाश प्रसाद कुशवाह, बादल कुमार और मो0 सलामत हुैसन ने प्रतिभागी बीएलओ, सुपरवाइजर को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारी दिया। प्रशिक्षण में मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा 18 साल उम्र प्राप्त कर चुके युवा मतदाताओं को शामिल करने की प्रमुखता पर विशेष जोर दिया। बताया गया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करना है जबकि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण में सभी बूथ लेवल ऑफिसर और सुपरवाइजर शामिल हुए।

हिंदी हिन्द...