औरंगाबाद, अगस्त 8 -- आगामी चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र 219 गोह विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में एसडीओ ने जानकारी दी कि प्रारूप प्रकाशन के पश्चात मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म संकलन का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर नागरिकों के आवश्यक दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं, जिसके कारण संबंधित बीएलओ पुनः क्षेत्र में जाकर आवश्यक प्रमाण-पत्र एकत्रित कर रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रखंडों और नगर पर...