पूर्णिया, जुलाई 6 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत व गांव में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्रा ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत ओरही, वासुदेवपुर, बड़हरा, ठारी आदि पंचायत में मतदाता को जागरुक करते बूथ लेवल पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सत्यापन का कार्य चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहा है। सभी नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में बीएलओ की निगरानी मे जुड़वाने का कार्य करें। साथ ही जिनका पूर्व में मतदाता सूची में नाम दर्ज है वे अपनी पहचान का जरुरी दस्तावेज सत्यापित करवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...