गौरीगंज, नवम्बर 12 -- अमेठी। समाजवादी पार्टी के मजदूर महासभा के प्रदेश महासचिव ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को अमेठी तहसील के महिला विंग कार्यालय पर बैठक कर सपा समर्थकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने पर बल दिया। सपा महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें। जो नए मतदाता हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं और जो मृत मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य करें। बैठक में चंद्रकांत पाल, प्रिंस वर्मा, प्रशांत यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...