भागलपुर, जून 27 -- आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। इसको लेकर कहलगांव प्रखंड स्थित ट्रायसम भवन में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 155 के बीएलओ, सुपरवाइजर और सेक्टर पदाधिकारयों के साथ बैठक हुई। दोनों पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करना है। बीएलओ घर के सदस्यों से प्रमाणित करवाएंगे कि मतदाता सूची में शामिल सभी सदस्य सही हैं। मृतक का सूची से नाम काटा जाएगा। वहीं नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना है। एसडीओ ने अनुमंडल सभागार में राजनीतिक पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...