बाराबंकी, नवम्बर 8 -- रामनगर। तहसील में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की बैठक हुई। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने तहसीलदार विपुल सिंह सहित कानूनगो, लेखपाल और सुपरवाइजरों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का सूक्ष्मता से सत्यापन किया जाए। कोई भी पात्र मतदाता सूची में आने से वंचित न रहे। अपात्र व्यक्तियों के नाम समय पर हटाए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं ताकि आगामी निर्वाचन की तैयारियां सुचारु रूप से हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...