हाजीपुर, अगस्त 2 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मतदान केंदो पर शुक्रवार 01 अगस्त को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। बूथों पर अनेक मतदाता पहुंचे व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट में अपने-अपने नाम को देखा और संतोष जाहिर किया। कहीं मतदाताओं को यह भय सता रहा था कि कहीं मतदाता पुनरीक्षण में उनका नाम तो नहीं कट गया। सूची प्रकाशन के बाद उनके मन से अब डर खत्म हो गया है। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडिओ आनंद प्रकाश ने बताया कि कल दो अगस्त को प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया है। सभी कैंपों में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ सभी बीएलओ कैंप में उपस्थित रहेंगे व दस्तावेज संग्रह सहित अन्य कार्य करेंगे। जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है उनका ...