चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वृहद गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची के अनुसार गणना पत्रक प्रिंट कराए गए है। जिनका मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में वितरण शुरु हो गया है। मनकुवार गांव में एसडीएम मऊ रामऋषि रमन, तहसीलदार रामसुधर, बीएलओ राकेश कुमार सिंह ने गणना पत्रक मतदाताओं को वितरित किए। अमृतांश अग्रवाल को सीए की परीक्षा में मिली कामयाबी चित्रकूट। मुख्यालय कर्वी के पुरानी बाजार निवासी सुरेन्द्र अग्रवाल के 22 वर्षीय बेटे अमृतांश अग्रवाल ने पहले प्रयास में ही सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर कामयाबी हासिल की है। छात्र अमृतांश ने अपनी सफलता का श्रेय मां अंजू अग्रवाल और पिता को दिया है। कहा कि बिना माता पिता के आशीर्वाद कोई पुत्र अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकता है। प्रत्येक छात्र को प्रारंभ से ही अपना लक्ष्य...