पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं एईआरओ के साथ मतदाता सूची अद्मतीकरण को लेकर बैठक की गयी। 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के अद्मतन कार्यों एवं संबंधित राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक बूथ के लिए नामित किए गए बीएलए की विस्तृत समीक्षा की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि मतदाता सूची अद्मतीकरण में सहयोग अपेक्षित है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों के लिए अपने -अपने दल से बीएलए को ससमय नामित करने हेतु अनुरोध किया गया,ताकि मतदाता सूची शत प्रतिशत अद्मतीकरण किया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि संबंधित बीएलओ को बूथों पर 02 घंटे का समय निर्धारित किया जाए। जिससे मत...