मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद । उपजिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण चल रहा है। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में एक से अधिक मतदेय स्थल अथवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हैं वह एक ही स्थान पर अपना गणना प्रपत्र भरकर बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि मतदाता ने अगर एक से ज्यादा गणना प्रपत्र भर कर जमा किए हैं तो ऐसे मतदाताओं के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (1950 क 43) की धारा 31 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। जिसमें मतदाता को 1 वर्ष कारावास या ...