मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को मतदाता सूची में सुधार की समीक्षा की गई। इस दौरान उपसमाहर्ता संजय कुमार ने बीएलओ को कई निर्देश दिये। उन्होंने सत्यापन कार्य को 10 जनवरी तक पूरा करने की हिदायत दी। बताया कि मतदाताओं का रंगीन फोटो लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सीडीपीओ, बीपीआरओ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...