मुंगेर, अगस्त 7 -- तारापुर, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को तारापुर स्थित एक विवाह भवन में विधायक राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक हुई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के बीएलए टू, पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की अहम प्रक्रिया है, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग, विशेषकर वे लोग जो 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। साथ ही जिनके नाम सूची में पहले से है, लेकिन किसी प्रकार की त्रुटि है, वे फॉर्म 8 के माध्यम से सुधार करा सकते हैं। बैठक...