आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले की 1810 ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण के लिए 2146 बीएलओ लगाए गए हैं। शिक्षामित्र, अनुदेशक के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य के लिए उन्हें अतिरिक्त धनराशि के साथ ही प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। जनपद में कुल 1811 ग्राम पंचायतें थी। नगर निकायों के विस्तार होने के बाद महराजगंज विकास खंड क्षेत्र की प्रतापपुर ग्राम पंचायत नगर पंचायत में चली गई। जिससे अब जिले में 1810 ग्राम पंचायतें हैं, जहां वर्ष 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने हैं। वर्तमान में इन ग्राम पंचायतों में 36 लाख 36 हजार 634 मतदाता हैं। जबकि मतदान के लिए जिले में 2018 मतदान केंद्र और 6053 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 1810 ग्राम प्रधान, 22820 ग्राम पंचायत सद...