औरंगाबाद, जुलाई 23 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के अंकोढ़ा पंचायत भवन परिसर में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव एवं भोजपुर प्रभारी अजीत यादव ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का स्पष्ट निर्देश है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची में अवश्य जुड़ना चाहिए और कोई भी वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लोकतांत्रिक अधिकार का पूरा लाभ मिलना चाहिए। बैठक में पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आर.पी. यादव, मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार, सरोज कुमार, सोनू कुमार, शिवकांत कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...