भागलपुर, जुलाई 6 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ भाकपा-माले ने शनिवार को स्थानीय वैशाली चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया। झंडे- बैनर से लैस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान, केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और 'मताधिकार बचाने-लोकतंत्र बचाने' की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। मांग कि गरीबों की वोटबंदी मंजूर नहीं, मतदाताओं का एसआईआर बंद करो। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल और प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने की। मौके पर जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि बिहार में अपनी निश्चित हार से बौखलाई मोदी-नीतीश सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों-वंचितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि जुलाई का महीना कृषि कार्यों का महीना है। करोड़...