बांका, जुलाई 4 -- बौंसी। निज संवाददाता प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बीडीओ अमित कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान निर्वाचक पदाधिकारी कटोरिया सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सभागार भवन में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया। जानकारी हो कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग के निर्देश पर 25 जून से 26 जुलाई तक किये जाने का निर्देश दिया गया है जिसमें कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौंसी प्रखंड के 135 बूथ से 274 बूथ के मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र फार्म वितरण करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बताया गया कि गणना प्रपत्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म लेकर ऑनलाइन करने का कार्य भी तत्परता के साथ किया जा रहा है। जबकि घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापन करने का कार्य भी किया जायेगा।

हि...