बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर दिया निर्देश नगरनौसा, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए बीएलओ व पंचायत सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उनसे काम की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। शेष बचे मतदाताओं से फार्म की वसूली कर समय पूर्व अपलोड करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन करें। पात्र नागरिकों का नाम सूची में जोड़ें। मृत व स्थानांतरित लोगों के नाम हटायें। फर्जी नामों को मतदाता सूची से काटने पर विशेष जोर दिया गया। मतदाता सूची में पारदर्शिता व शुद्धता जरूरी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी के सामूहिक प्रयास से कार्य सफल होगा। मौके पर सीओ स...