जहानाबाद, अगस्त 30 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में शनिवार को राजद नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य चलाए जा रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर सरकार वास्तविक मतदाताओं को मतदाता सूची से नाम हटाने में लगी हुई है। सरकार का कहना है कि जिन लोगों के मतदाता सूची से नाम हटाए गए हैं यह सभी फर्जी वोटर हैं। इन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसके पूर्व हुए चुनाव में इन्हीं मतदाताओं ने मतदान कर केंद्र सरकार को शासन करने का मौका दिया है। अब वही मतदाता सरकार को फर्जी दिखने लगता है। इन्होंने बैठक में उपस्थित नेताओं से अनुरोध किया कि घर-घर जाकर सरकार के...