बक्सर, अगस्त 11 -- चौगाईं। प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मंदिर में सोमवार को बूथ सशक्तिकरण और बीएलए-2 को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह व मंच संचालन प्रखंड मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने किया। बैठक में जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, जदयू विधानसभा प्रभारी राजेश कुशवाहा, जदयू जिला प्रभारी अभिषेक पटेल, प्रदेश सचिव विनोद राय उपस्थित रहे। जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी बूथों को मजबूत बनाने के साथ निष्पक्षता से चुनाव संपन्न करने के लिए योजना पर चर्चा की। साथ ही, सभी योजनाओं पर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों का अवलोकन कर जानकारी दी। बैठक में अरुण सिंह, गुड्डू ओझा, विनोद तिवारी, बृजमोहन शाह, जितेंद्र राम, रामप्रताप सिंह, सरपंच चंद्रमा चौधरी सहित दर्...