पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत। संवाददाता ग्राम पंचायतों के परिसीमन दायरे में जिले में कोई ग्राम पंचायत नहीं आई है। ऐसे में अब जनपद में 14 जुलाई के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कराया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। जिले में 720 ग्राम पंचायतें हैं। यहां पर अगले साल मतदान कराया जाएगा। इससे पूर्व मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में रामपुर से आने वाले प्रपत्र आदि को व्यवस्थित किया जाएगा। जबकि परिसीमन को लेकर जिले से शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। एडीएम ऋतु पूनिय ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शासन से निर्देश मिलन के क्रम में शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...